उपेन्द्र तिवारी
मनियर - मनियर ब्लॉक के अंतर्गत ग्रामसभा दिघेड़ा में 10 वर्षोंसे नाले का पानी खुद ही साफ करने को मजबूर है ग्रामीण यहा के लोगो का कहना है कि सफाई कर्मी का सफाई से दूर-दूर कोई सफाई से वास्ता नहीं है रास्ते में पानी लग जाने से बच्चे स्कूल जाने से मना कर देते हैं इसलिए प्रतिदिन इस पानी को खुद ही साफ करना पड़ता है इसकी शिकायत कई बार प्रधान से की गई है लेकिन इसका कोई निवारण नहीं हो पाया है ग्रामीण परेशान है अगर बात करें यहां के नागरिक की तो यहा के नागरिक नारकीय जीवन जी रहे हैं और संबंधित अधिकारियों से इसका निवारण की आस लगाए बैठे हैं।
No comments:
Post a Comment