बलिया- हनुमानगंज ब्लॉक के सोबईबांध करनाई गांव के पोखरे पर अमृत सरोवर कार्यक्रम के तहत कुलपति प्रो0 कल्पलता उपाध्याय ने भूमि पूजन किया। मंत्रोच्चार के साथ ही कुलपति महोदय ने कहा कि जल ही जीवन है। ऐसे में पोखरे और तालाब न सिर्फ जीवन बल्कि धार्मिक दृष्टिकोण से भी हमारे लिए बहुत ही उपयोगी हैं। कुलपति महोदय ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने कहा था तृतीय विश्व युद्ध पानी को लेकर होगा ऐसे में जलाशयों को लेकर जागरूकता समाज देश और विश्व के लिए लाभकारी सिद्ध होगी ।अमृत सरोवर कार्यक्रम के जरिए लाखों रुपयों के बजट से तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जिसमें औषधीय वृक्ष लगाना, स्ट्रीट लाइट ,बैठने की व्यवस्था करना जैसी सुविधाएं शामिल हैं।वही ग्रामप्रधान श्रीपति शुक्ला का कहना है कि सभी के सहयोग से गांव के पोखरे को जीवंत कर उसे नया स्वरूप प्रदान किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment