बलिया- एक तरफ प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री गरीबो को रोजगार,आवास,शौचालय देने का दावा कर रहे वही दूसरी तरफ एक ऐसा घर जिसके मुखिया की मौत के बाद परिवार वालो के पास कफ़न का पैसा भी नही है। मामला दुबहड़ क्षेत्र के शिवपुर बस्ती का है जहां एक अतिदुर्बल परिवार में गरीबी अभिशाप बन कर आयी है और पूरा परिवार भोजन से लेकर कफ़न तक के लिए मुहताज है। मिट्टी के घर मे एक ही जगह रह रहे पीड़ित परिवार की बुजुर्ग महिला ने बताया कि पति की एक दिन पूर्व मौत हो गयी है और हमारे पास कफ़न का पैसा भी नही था और न ही खाने का एक भी दाना है यही नही पूरे परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है महिला की माने तो बेटे का एक्सीडेंट में पैर टूट गया है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा और इलाज के लिए भी पैसे नही है। वही ग्रामीणों की माने तो किसी भी तरह बस्ती के लोगो ने मृतक बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया। हालांकि इस मामले पर परिवार वालो की माने तो मदद के लिए गांव के प्रधान के पास भी गए थे लेकिन वहां से कोई मदद नही मिली। दाने-दाने को मुहताज अब पूरा परिवार किसी फ़रिश्ते से मदद के लिए टकटकी लगाए बैठा है वरना भूखे सोने को मजबूर है।
No comments:
Post a Comment