बलिया - बैरिया विधानसभा क्षेत्र के मून छपरा और मधुबनी गांव में कांग्रेस नेत्री सोनम बिंद के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दलित समाज के लोगों के घर घर जाकर दलित मांगपत्र को भरवाया गया और लोगो को बताया गया कि देश में काफी महंगाई बढ़ गई है आप लोगो की भलाई कांग्रेस के साथ होंने से है आप लोग कांग्रेस को लाइए जबतक देश में कांग्रेस को नही लायेंगे तबतक देश में विकास नही होगा।कांग्रेस के नीतियों अप लोग लाइए तभी देश में विकास होगा। दलित समाज के लोग काफी बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
No comments:
Post a Comment