बलिया से जल्द शुरू होंगी किसान रेल, किसान रेल में लगेंगे किसान डब्बा। - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, September 9, 2023

बलिया से जल्द शुरू होंगी किसान रेल, किसान रेल में लगेंगे किसान डब्बा।




बलिया - बलिया लोकसभा से सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने मीडिया से बातचीत में कहां कि डीआरएम पूर्वोत्तर रेलवे आए है उनके साथ संबंधित अधिकारी आए हुए है बलिया रेलवे स्टेशन उत्तर भारत का एक माडल स्टेशन बन रहा है इसमें आम आदमी के लिए सारी सुविधाएं होंगी।बलिया हमारा कृषि वाला क्षेत्र है हमलोग ने पहले किसान रेल चलवाया था और उसका रेवेन्यू नहीं मिल रहा था अब हमलोग ने तय किया है की कुछ ट्रेनों में एक किसान डिब्बा लगवाया जाय। कि किसानों की उत्पादन को जैसे सब्जी को,सत्तू को अन्य मोटे अनाज को किसी अन्य शहरों में कलकत्ता, दिल्ली में ले जाकर किसान अपनी अर्थ व्यवस्था को ताकतवर बना सकें।इसके लिए हमलोग ने निदान बनाया है प्रधानमंत्री को बधाई देना चाहता हूं कि पूरे बलिया लोकसभा क्षेत्र के अमृत योजना में दे दिया है।क्योंकि की हमलोग 1942 में ही बलिया आजाद हो गया था और बलिया लोकसभा का सभी स्टेशन अब विकसित हो रहा है आसपास के अतिक्रमण को हटाकर व्यवसायिक स्थान भी बनेंगे जिससे लोगो को रोजगार मिले।बलिया रेलवे स्टेशन के बगल में एक पुराना अस्पताल है उसका भी जीर्णोद्धार करने के लिए और विकसित करने के लिए प्रयास होगा। रेलवे विभाग के लिए एक उपलब्धि होगी। अमृत योजना के तहत बलिया रेलवे अस्पताल को इन्होंने विकसित किया था।कुछ ट्रेनों को रेलवे की सुविधाएं कुछ नही है उनकी सुविधाओ को बढ़ाकर सामान्य नागरिको को सुविधाओ को बढ़ाकर पूरा किया जायेगा।कुछ उधर भीड़ है तो  बलिया के तरफ डायवर्ट किया जायेगा।अभी यहां से शुरू होने जा रहा है यहां से प्रयोग के तौर पर पहले किसान रेल शुरू कराया था हमलोग  ने रेवेन्यू के नही मिलने के कारण बंद हो गया था उसी के बिकल्प के तौर पर हम लोगो ने किसान रेल के साथ किसान डिब्बा लगाने का फैसला लिया है और जल्द ही लग जायेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here