राहुल गांधी को वक्त मिटा देगा बोली और भाषा पर नियंत्रण नहीं करेंगे तो लगातार सजा मिलती चली जा रही है----दयाशंकर मिश्र मंत्री यूपी सरकार। - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, July 22, 2023

राहुल गांधी को वक्त मिटा देगा बोली और भाषा पर नियंत्रण नहीं करेंगे तो लगातार सजा मिलती चली जा रही है----दयाशंकर मिश्र मंत्री यूपी सरकार।


बलिया - यूपी सरकार के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र (दयालु) ने कहा कि राहुल गांधी कभी-कभी अपने को देश से बड़ा समझने लगते हैं देश की भावनाओं का इज्जत करना नहीं जानते हैं दुनिया के देशों में जाकर अपने ही देश का अपमान करते हैं भारत की आलोचना करते हैं भारत की बुराई करते हैं सारी दुनिया देख रही हैं  भारत की एकजुटता को जिस तरह भारत की जनता ने प्रचंड बहुमत से मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया है अपना समर्थन दिया है और भारत के 140 करोड़  देशवासियों के समर्थन से मोदी जी आज दुनिया के सबसे बड़े लोकप्रिय नेता है संसार के एक दर्जन से ज्यादा देशों में सबसे बड़े सर्वोच्च पुरस्कार  लालायित है मोदी जी को सम्मानित करने के लिए और एक तरफ राहुल गांधी बार-बार आलोचना करके अपने को मिटाने का काम कर रहे हैं हैं राहुल गांधी को वक्त मिटा देगा राहुल गांधी अपने बोली और भाषा पर नियंत्रण नहीं करेंगे तो लगातार सजा मिलती चली जा रही है 

वही विपक्ष के इंडिया नाम रखने पर कहा कि  उसको देखने का नजरिया हम सब का एक है इस भारत और हिंदुस्तान के ऊपर इंडिया कभी हावी नहीं हो पाया यह अंग्रेजों का दिया हुआ नाम है गुलामी का दौर का प्रतीक नाम है जो भारत के साथ जुड़ा है भारत सच में हिंदुस्तानियों का देश है हम गर्व से कहते हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं वही ओमप्रकाश राजभर को कहा कि ओमप्रकाश जी बहुत वरिष्ठ नेता है और अपना दल चलाते हैं और एक अपने समाज के अगुवाई करते हैं उनके आने से भारतीय जनता पार्टी को ताकत मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here