सपा विधायक ने योगी सरकार में विकास की खोली पोल। - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, January 6, 2023

सपा विधायक ने योगी सरकार में विकास की खोली पोल।


बलिया - समाजवादी पार्टी के सिकंदरपुर से विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने योगी सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई और जनपद के विकास योजनाओं पर कहा कि सपा की सरकार में दो बड़े घाघरा पर पुल बने और एक गंगा पर पूल बने। जनपद में तमाम बड़ी सड़के बनी। योगी सरकार में बलिया में एक एप्रोच तक नही बना पाई।चार बार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी आये और तमाम बीजेपी के बड़े नेता आये लेकिन भी एक एप्रोच तक नही बना पाए।गंगा नदी पर बना जनेश्वर सेतु का अबतक एप्रोच तक नही बना पाए। बीजेपी सरकार में विकास पूरी तरह से हवा हवाई साबित हुई। कहि तो विकास दिखाई नही दे रहा हैं हम लोगो के जमाने मे अखिलेश जी ने कहा था कि मेडिकल कॉलेज स्वीकृत कर देंगे। हमारी सरकार ने क्या नही दिया बलिया को। हमारी सरकार ने विश्वविद्यालय , स्पोर्ट कॉलेज,दिया। क्या क्या नही दिया बलिया को। हम तो कहे कि पुर में 40 एकड़ जमीन हैं हम देने के लिए तैयार हैं आप पुर में बना दो मेडिकल कॉलेज , बस ये लटकाए हुए हैं। इनके पास कहा डॉक्टर हैं इनके पास कहा संसाधन हैं,जहाँ पीएचसी ,सीएचसी हैं वहाँ डॉक्टर तो हैं ही नही वहाँ तो दवाओं की दलाली हो रही है गरीबो को 1500 की दवाएं लिखी जाती हैं ये दलाल कर रहे हैं तमाम हॉस्पिटलों में सरकार का कोई नियंत्रण नही हैं।दलाली चरम पर हैं पूरी व्यवस्था छिनभिन्न हैं।आज देखिए जाड़ा हैं कहि आलाव की व्यवस्था देख रहे हैं हमलोगों की सरकार में हर चौराहों पर आलाव जलता था कंबल बाटे जाते थे गरीबो को हर दिन तहसील में खड़े करके हजार से डेढ़ हजार कंबल दिए जाते थे।आज कही नही हैं न कही कंबल दिए जा रहे हैं नही कहि आलाव दिखाइ दे रहे है।और दिन में बिजली बंद कर दी गई हैं। ये बिजली की क्राइसेस गर्मी में रहनी चाहिए ।अब जाड़े में बिजली की क्राइसेस हैं जाड़े में किसानों को रात में बिजली दी जा रही हैं और दिन की बिजली बंद कर दी गईं यह हालत है सरकार की।ट्रांसफार्मर जल जा रहा है ट्रांसफार्मर जलने के एक एक महीने बाद भी नही बदला जा नही रहा है।और गरीबो को कनेक्शन काटे जा रहे हैं हमलीगी की सरकार में गरीबो को फ्री में बिजली दिए जा रहे थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here