मोदी ने गुजरात को स्वर्ग बना दिया, अब देश को स्वर्ग बना देगा- स्वतंत्रदेव सिंह। - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, January 12, 2023

मोदी ने गुजरात को स्वर्ग बना दिया, अब देश को स्वर्ग बना देगा- स्वतंत्रदेव सिंह।



बलिया - सिकंदरपुर में एक निजी कार्यक्रम में आये उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति व सिंचाई मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने गांधी इंटर कॉलेज के प्रांगण में दीप प्रज्वलित किया।इस कार्यक्रम भीषण ठंड होने के बाद भी ठंड में भीङ को इक्क्ठा करने के लिए विद्यालय के छात्र छात्राओं को शामिल किया। वही मंच से स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि उसी तरह गुजरात के धरती पर एक बालक पैदा हुआ रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते हुए स्वामी विवेकानंद के मार्गदर्शन में देश का प्रधान सेवक बनकर आप जैसे लोगों का सहयोग लेकर आज दुनिया के अंदर हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था तीसरे पायदान पर पहुंचने वाली है। क्या भारत की शक्ति है आज जो काशी से जहाज चलने वाला है दुनिया में पहला जहाज काशी से हिंदुस्तान पहली बार निकलने वाला है। जो कभी देखते हो और राज्यों को छूते हुए जाएगा। यह परिवर्तन कोई करता है आप कर रहे हैं। जैसे अब्दुल कलाम भी स्वामी विवेकानंद के मार्गदर्शन में युवाओं के साथ आगे बढ़े थे। राष्ट्रपति बनने के बाद भी अब्दुल कलाम के पास अपना मकान नहीं था। वैसे ही आज नरेंद्र मोदी जी के पास भी अपना मकान नहीं है। और आप ही परिवार है और मोदी जी के शासन में सभी प्रधानमंत्री रहे होंगे। लेकिन वह अपना कद बढ़ाते थे ।लेकिन आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का कद बढ़ रहा है। हिंदुस्तान का सम्मान बढ रहा है बेटा बेटी का सम्मान बढ़ रहा है । हिंदुस्तान में आगे सामान बढ़ाने के लिए हिंदुस्तान के नौजवानों को पढ़ाई के साथ-साथ हुनरमंद बनना पड़ेगा । ज्ञान अर्जित करना पड़ेगा देख रहा हूं । 2047 ज्ञान की लड़ाई है यह ज्ञान का युद्ध है । जिसके परिवार में ज्ञान बढ़ेगा वहीं परिवार तरक्की करेगा जिस कंपनी में ज्ञानी बच्चे होंगे वही कंपनी तरक्की करेगा । जिस जिस फैक्ट्री में ज्ञानी बच्चे होंगे वही फैक्ट्री तरक्की करेगी और पार्टियों में ज्ञानी और पढ़े-लिखे ईमानदार व्यक्ति होंगे वही पार्टी तरक्की करेगी वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचार का 100 करोड़ प्रॉपर्टी का लूटने का जमाना बदल चुका है।  वही सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जातिवाद की राजनीति खत्म होने वाली है। गरीबों,दलितों, सोसितो की जो चिंता करेगा स्वामी विवेकानंद ने कहा है। कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। उसको किसी ने चरितार्थ किया धरती पर तो वो नरेंद्र मोदी धरती पर उतर कर एक स्वच्छता कर्मी का पैर धोने का कार्य किया है। राष्ट्रवाद नहीं, नक्सलवाद नहीं, माओवाद नहीं, जातिवाद नहीं, क्षेत्रवाद नहीं, व्यक्तिवाद नहीं, परिवारवाद नहीं,वंशवाद नहीं, केवल राष्ट्रवाद, राष्ट्रवाद, केवल समृद्धि ही दुनिया को खुशहाल बना सकती है। मोदी ने गुजरात को स्वर्ग बना दिया । अब देश को स्वर्ग बना देगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here