नगरा,बलिया। जनता इंटर कालेज नगरा के मैदान पर आयोजित अंतरप्रांतीय डायमंड क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार को जबलपुर (मप्र) व चंदौली के बीच खेला गया। जिसमें चंदौली की टीम ने जबलपुर को हराकर डायमंड ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। प्रतियोगिता फाइनल मैच में चंदौली की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 25 ओवरों में 7 विकेट खोकर 232 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसमें आर्यन ने 38 गेंद पर 7 चौके व 4 छक्के के सहयोग से 65 रन, विश्वास ने 38 गेंदों में 6 चौके व 1 छक्के के बदौलत 40 रन, सम्राट ने 15 गेंदों पर 22 रन तथा हर्ष ने 11 गेंदों पर 18 रन बनाए। जबलपुर के तरफ से गेंदबाजी करते हुए दीपांशु ने 5 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट, अर्जुन ने 4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट झटके। जबाब में उतरी जबलपुर की टीम ओवर कुल विकेट खोकर 196 रन पर ही सिमट गई।जिसमे ईशु ने 51 गेंदों पर 2 छक्के एवं 7 चौके के सहयोग से 59 रन, आदित्य ने 34 गेंदों पर 3 छक्के तथा 5 चौके के सहयोग से 50 रन तथा दीपांशु ने 13 गेंद पर 18 रन बनाएं। चंदौली के तरफ से गेंदबाजी करते हुए रोहित ने 5 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट, कृष्णा ने 4 ओवर 32 रन देकर 2 विकेट तथा विजय ने 5 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट लिए।आयोजकों की तरफ से बसपा नेता, प्रबंधक इश्तेयाक अहमद व पूर्व प्रधान काशीनाथ जायसवाल ने विजेता व उप विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चंदौली टीम के खिलाड़ी आर्यन राय व मैन ऑफ द सीरीज आदित्य मिश्र को प्रदान किया गया। पुरस्कार प्रबंधक योगेंद्र यादव व पूर्व हियुवा नेता राजीव सिंह चंदेल ने प्रदान किया। अपने संबोधन में बसपा नेता इश्ते याक अहमद ने कहा कि खेल से जहां आपसी भाई चारा मजबूत होता है, वहीं शरीर भी स्वस्थ रहता है। खिलाड़ियों को कभी भी मैदान में प्रतिद्वंदी टीम के प्रति ईर्ष्या रखकर नहीं उतरना चाहिए। पूर्व प्रधान काशीनाथ जायसवाल ने कहा कि जब अखाड़े पर दो पहलवान उतरते हैं तो निश्चित ही एक ही पहलवान जीत हासिल करता है। इससे हारे हुए पहलवान को हतोत्साहित नहीं होना चाहिए और दुबारा मैदान पर उतरने के लिए मेहनत करना चाहिए। प्रतियोगिता में अरविंद नारायण सिंह,डॉ अमरेश त्रिपाठीव डॉ समरजीत सिंह ने कमेन्ट्री, धनपाल गुप्ता व अरबाज ने स्कोरर की भूमिका निभाई वहीं आयान व बुलबुल ने लाइव स्कोरिंग तथा सोनलचन्द्रा व मिथिलेश त्रिपाठी अंपायर की भूमिका में रहे। इस अवसर पर थानाध्यक्ष बृजेश सिंह, राज बहादुर सिंह अंशू, जयप्रकाश जायसवाल, राजू सोनी, मो. इमरान, अरुण पांडेय, पिंकू गुप्ता, अब्दुल्लाह शाह, शिवलाल यादव, चन्दन सिंह, बशीर शाह आदि मौजूद रहे। अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment