बलिया -बाँसडीह कस्बे में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत और अमर्यादित टिप्पणी करने से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज बाँसडीह में भाजपा बाँसडीह मंडल अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा के नेतृत्व में गदहा पर बिलावल भुट्टो के नाम का पोस्टर लगाकर उसे घुमाया और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया गया। भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी पर बेहद आक्रोशित थे और उन्होंने गदहा को पकड़कर उस पर पाकिस्तान के विदेश मंत्री के नाम का पोस्टर लगाया और उसको घुमाकर अपना विरोध जताया।भाजपा बाँसडीह मण्डल के अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्व मे बढ़ते लोकप्रियता से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और वह अब सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्तिगत टिपण्णी करने पर उतर आया है कई बार भारत के द्वारा पराजित होने के बाद भी वह अपनी हरकत को नही छोड़ रहा है।श्री ओझा ने कहा कि जिस दिन भारत ने मन से निर्णय ले लिया उस दिन पाकिस्तान के नाम का वजूद मिट जायेगा।
No comments:
Post a Comment