17 से 20 नवम्बर तक ददरी मेला में चार दिवसीय विराट किसान मेलें/प्रदर्शनी का होगा आयोजन - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, November 14, 2022

17 से 20 नवम्बर तक ददरी मेला में चार दिवसीय विराट किसान मेलें/प्रदर्शनी का होगा आयोजन


बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि जिले में आयोजित होने वालें पारम्परिक मेला (ददरी मेला) में चार दिवसीय विराट किसान मेलें/प्रदर्शनी का आयोजन 17 से 20 नवम्बर तक(स्थान–ददरी मेला) में किया जा रहा है। इस मेले में जिले के कृषक प्रतिभाग करेगें। कार्यक्रम में कृषक संगोष्ठी का आयोजन होगा, जिसमें विशेषज्ञों के द्वारा विभिन्न विषयों पर कृषकों कोजागरूकता हेतु कृषि के आधुनिक तकनीकी एवं प्रौद्योगिकी की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी एवं जनपद के कृषि एवं जन कल्याणकारी कार्यक्रमों से सम्बन्धित विभागों के साथ-साथ निजी क्षेत्रों के कृषि निवेश एवं नव विकसित कृषि यन्त्रों के डीलरों/कम्पनियों द्वारा प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी, जिसमें कृषि एवं सम्वर्गीय विभागो द्वारा अधिक से अधिक प्रगतिशील कृषकों एवं उपायुक्त, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित कराये गये स्वंय सहायता समूह के सदस्यों की सहभागिता कराते हुए उन्हें लाभान्वित कराया जाना है। इस आयोजन के नोडल अधिकारी उप कृषि निदेशक का (मो0 9450063913) है, जिनसे कार्यक्रम के दो दिन पूर्व सम्पर्क कर स्टाल की बुकिंग इत्यादि की विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है । कार्यक्रम को लोकप्रिय बनाये जाने हेतु लोकगीत के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। साथ ही सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से अपेक्षा है कि 17 को पूर्वान्ह 09 बजे से 20 नवम्बर तक (चार दिन) प्रदर्शनी लगाये जाने हेतु अपने अधीनस्थों को निर्देश निर्गत करते हुए स्वयं किसान मेलें में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।

------------------


*जनपद के द्वितीय विश्व युद्ध के दिवंगत सैनिकों की पत्नियों/वीर नारियों/वीरता पुरस्कार विजेताओं 18 को होंगे सम्मानित*


बलिया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी ने बताया है कि "स्टेशन हेडक्र्वाटर्स, वाराणसी द्वारा बलिया जनपद के द्वितीय विश्व युद्ध के दिवंगत सैनिकों की पत्नियों/वीर नारियों/वीरता पुरस्कार विजेताओं को अपने स्तर से सम्मानित किये जाने हेतु 18 नवम्बर को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में दोपहर 12 से 02 बजे के मध्य एक समारोह का आयोजन सुनिश्चित किया गया है। जनपद के द्वितीय विश्व युद्ध के दिवंगत सैनिकों की पत्नियों/वीर नारियों/वीरता पुरस्कार विजेताओं एवं जनपद के भूतपूर्व सैनिकों व आश्रितों से अपील है कि उक्त तिथि एवं समय पर अपने पहचान पत्र सहित उक्त समारोह में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here