ग्राम प्रधान की दबंगई पीड़ित महिला की पुस्तैनी जमीन पर पुरानी ईट से सड़क का करा रहे निर्माण - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, October 12, 2022

ग्राम प्रधान की दबंगई पीड़ित महिला की पुस्तैनी जमीन पर पुरानी ईट से सड़क का करा रहे निर्माण



 बलिया - पकड़ी थाना अंतर्गत सोनाडीह ग्राम सभा में ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र राजभर द्वारा भ्रष्टाचार और तानाशाही करने का मामला सामने आया है। जहाँ ग्राम प्रधान ने पीड़ित महिला की पुस्तैनी जमीन पर किसी एक विरादरी के लिए सड़क का निर्माण करा रहे हैं। इस सड़क में पूरी तरह से पुरानी ईट से सड़क का निर्माण कराया जा रहा हैं।आप पूरी तस्वीरों में देख सकते हैं कि सड़क निर्माण में मिट्टी लगी ईट का प्रयोग किया । ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान धर्मेंद्र राजभर द्वारा जबरिया हमारे जमीन पर सड़क निर्माण कराया जा रहा है । जब पीड़ित व्यक्ति ने थाने पर अपनी फरियाद लेकर गया तो पुलिस उल्टे ही पीड़ित व्यक्ति को ही थाने में बैठाया । वो घटिया क्वालटी के ईंट से वही दूरभाष पर जब क्षेत्र के सचिव प्रफुल चन्द्र से बात किया तो बताया कि इसके लिए कोई स्टीमेट नही बनाई गई है ,बिना इस्टीमेट बनाये कोई काम नही किया जा सकता है, और इसकी कोई जानकारी हमे नही है।और नही कोई हमे ग्राम प्रधान अभीतक जानकारी दी हैं। सचिव ने ग्राम प्रधान से जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई करने की बात कही। अब देखना होगा कि योगी सरकार में प्रधान की दबंगई पर कितना लगाम लगाने में योगी के अधिकारी सफल होते हैं यह तो देखने वाली बात होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here