घाघरा नदी के कटान से दो सौ बिग्घा किसानों की उपजाऊ जमीन घाघरा में बिलिंन। - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, July 13, 2022

घाघरा नदी के कटान से दो सौ बिग्घा किसानों की उपजाऊ जमीन घाघरा में बिलिंन।




बलिया - उत्तर प्रदेश में नदियों के बढ़ते जलस्तर को लेकर यूपी सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया हैं कि नदियों के जलस्तर बढ़ने से नदियों में कटान की संभावना पर बाढ़ विभाग के अधिकारी और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक कि निगरानी लगाई हैं।लेकिन बलिया में कुछ और ही नजारा हैं जहाँ बलिया के बांसडीह तहसील क्षेत्र के मलाहीचक गांव के समीप घाघरा के जलस्तर बढ़ने नदी में कटान जारी हो गया हैं कटान से किसानो की लगभग दो सौ बिग्घा उपजाऊ जमीन घाघरा नदी में बिलिन हो गया । और अधिकारियों तक को पता नही , किसानों ने बताया कि यहां पर उपजाऊ जमीन थी लेकिन पानी बढ़ने से घाघरा नदी के कटान से सारी जमीन नदी में बिलिन हो गई। नदी का कटान अभी भी जारी है यहां पर कोई अधिकारी अभीतक देखने नही आया। कटान की लाइव तस्वीरे आपको दिखाते हैं और नदी के कटान से एक सिर्फ़ल कि पेड़ भी नदी की कटान से नदी में गिर गया हैं लेकिन अधिकारी कटान को द्वखनर तक नही आये।वही बाढ़ विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो कैमरे पर बोलने से इंकार कर दिए।और कहा कि नदी के समीप जो गांव है उनको बचाएंगे की नदी से उपजाऊ जमीन को। अगर उपजाऊ जमीन पर पैसा लगाएंगे तो सरकार का सारा पैसा इसी में लग जाएगा।तो ऐसे में एक तरफ यूपी सरकार नदियों में कटान से रोकने के लिए अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक निर्देश जारी किया गया हैं लेकिन सरकार के निर्देश को अधिकारियों ने ठेंगा दिखाया हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here