ग्राम प्रधान की दबंगई, सरकारी गढ़ही में ग्राम प्रधान का कब्जा, गढ़ही में खड़ा किया दीवाल, सरकारी गढ़ही में दीवाल खड़ा होने की खबर से जिला प्रशासन बेख़बर। - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, July 11, 2022

ग्राम प्रधान की दबंगई, सरकारी गढ़ही में ग्राम प्रधान का कब्जा, गढ़ही में खड़ा किया दीवाल, सरकारी गढ़ही में दीवाल खड़ा होने की खबर से जिला प्रशासन बेख़बर।




बलिया-  बलिया जनपद के चिलकहर ब्लॉक के पिपरापट्टी बहोरापुर गांव में ग्राम प्रधान की दबंगई सामने आई हैं।जहाँ ग्राम प्रधान जयप्रकाश यादव ने सरकारी गढही में लेखपाल से बिना नापी कराएं ही दीवाल खड़ा कर दिया।योगी सरकार में जहां एक तरफ सरकारी जमीनों से कब्ज़ा हटाने के लिए बाबा का बुल्डोजर चलाया जा रहा हैं वही बहोरापुर में ग्राम प्रधान सरकारी गढही में दीवाल खड़ा कर दिया हैं और सरकारी पैसों का बंदरबाट कर दिया। आप पूरी तस्वीरों में देख सकते हैं कि ग्राम प्रधान ने सरकारी गढही में एक लंबी दीवाल खड़ा कर और सरकारी कर्मचारी देखने तक नही आये।ग्राम प्रधान का कहना है कि राहछवर की एक बिग्घे जमीन है जिसमे एक स्कूल है स्कूल के पीछे 52 चोभा का टेंट पड़ता था स्कूल से सटे गढही होने से पानी हिलोरा मारती हैं नापी कराने के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किया गया है प्रधान जी जिस दीवाल का निर्माण करा रहे है उस दीवाल की पूरी तरह से फो नम्बर की ईंट है और सफेद बालू से पूरी दीवाल जोड़वा दी । ग्राम प्रधान को किसी भी अधिकारी से पूछने की जरूरत नही हैं। इस ग्राम प्रधान के आगे अधिकारी भी  बेबश नजर आ रहे है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here