जेएनसीयू में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, June 1, 2022

जेएनसीयू में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन




 बलिया 01 जून। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के अकादमिक भवन में मंगलवार  को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में निदेशक, शैक्षणिक, डाॅ0 पुष्पा मिश्र ने विद्यार्थियों को यातायात के नियमों का पालन करने की सीख दी। कहा कि यातायात के नियम आपको दुर्घटना से बचाने के लिए हैं। इसका पालन आपको स्वतः करना चाहिए। डाॅ0 प्रियंका सिंह, एसोसिएट प्रोफ़ेसर, समाजशास्त्र व डाॅ0 अजय चौबे, एसोसिएट प्रोफ़ेसर, अंग्रेजी ने भी  विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के विभिन्न आयामों मसलन तेज रफ्तार से न चलना, नशे में गाड़ी  न चलाना, सिग्नल का पालन करना आदि को अपनाने को प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को हिन्दी प्राध्यापक डाॅ0  प्रमोद शंकर पाण्डेय ने सड़क सुरक्षा शपथ  दिलायी। तत्पश्चात सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के लिए परिसर के विद्यार्थियों द्वारा एक रैली भी निकाली गई। इस अवसर पर परिसर के विद्यार्थियों के साथ प्राध्यापक गण डाॅ0 अतुल कुमार, डाॅ0 शैलेंद्र सिंह, डाॅ0 ऋतंभरा दुबे, डाॅ0 सुरारी पाण्डेय, डाॅ0 नलिनी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here