अभिषेक मिश्रा
बाँसडीह - बाँसडीह कस्बे में पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रीती त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में उ0नि0 श्री सुनील कुमार सिंह व उ0नि0 श्री रमाशंकर बांसडीह इंटर कालेज तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियो वाहन की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखायी दिये जिनको रोकने पर उक्त मोटर साइकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति उतरकर भागने लगा जिसको आवश्यक बल प्रयोग कर दौड़ाकर पकड़ लिया गया ।पूछ ताछ करने पर अभियुक्तों ने अपना नाम विशेष तिवारी व अंशुमान पाण्डेय बताया ।साथ ही दोनों अभियुक्तों के द्वारा यह भी बताया गया कि हम लोगों द्वारा यहां पर चुराये गए वाहन को बिहार तथा बिहार से चुराये गये वाहन को उ0प्र0 में बेचते है। जांच में मोटर साइकिल पर ट्रैक्टर का नम्बर होना पाया गया। निशानदेही पर अन्य तीन चोरी की मोटर साइकिल बरामद हुयी।
No comments:
Post a Comment