राष्ट्रीय लोक अदालत के हेतु प्रचार वैन को हरी झंडी - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, May 11, 2022

राष्ट्रीय लोक अदालत के हेतु प्रचार वैन को हरी झंडी

 



बलिया।उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के तत्वाधान में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक  14.05.2022 को किया जाना है। जिसके व्यापक प्रचार-प्रसार और जनसहभागिता सुनिश्चित करने के लिये माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया श्री हिमांशु भटनागर द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व एवं उपयोगिता और कार्य पारदर्शिता और व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु एक प्रचार वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।उक्त प्रचार वैन का उद्देश्य जन-जन तक राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व को बताना है तथा जनसामान्य को यह बताना है कि वह अपने किस तरह के मामलें को राष्ट्रीय लोक अदालत में लगाकर, सस्ता व सुलभ न्याय प्राप्त कर सकते है। उक्त कार्यक्रम के दौरान श्री दिनेश कुमार मिश्रा, विशेष न्यायाधीश (एस.सी./एस.टी.), श्री हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-3/नोडल अधिकारी (लोक अदालत), श्री महेश चन्द्र वर्मा विशेष न्यायाधीश (ई.सी.एक्ट), श्री गोविन्द मोहन अपर जनपद न्यायाधीश (पाक्सोएक्ट), श्री ओमकार शुक्ला अपर जनपद न्यायाधीश, श्री ओमप्रकाश अपर जनपद न्यायाधीश, श्री नितिन कुमार ठाकूर अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी.-।, श्री अरूण कुमार तृतीय अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी.-।।, श्री विनोद कुमार अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी.-।।।, श्री सुरेन्द्र प्रसाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सर्वेश कुमार मिश्र प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी0डि0), श्रीमती तपस्या त्रिपाठी प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री अविनाश कुमार मिश्रा सिविल जज (जू0डि0) पूर्वी, श्री राहूल आनन्द न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम, श्री अरूण कुमार गुप्ता सिविल जज (जू0डि0) पश्चिमी, श्री राजीव रंजन मिश्रा, न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, श्री सुमित गुप्ता सिविल जज (जू0डि0), श्री धम्म कुमार सिद्धार्थ सिविल जज (जू0डि0), श्री प्रवीण कुमार प्रियदर्शी सिविल जज (जू0डि0), श्री धमेन्द्र कुमार भारती सिविल जज (जू0डि0), सुश्री शशी किरन सिविल जज (जू0डि0), सी0ओ0 सीटी श्री भूषण वर्मा, क्रिमिनल व सिविल बार के अध्यक्षगण, अधिवक्तागण, समस्त कर्मचारीगण, वादकारीगण व अन्य लोग उपस्थित रहे।जनपद बलिया के समस्त जनसामान्य से यह अपेक्षा की जाती है कि वह अपने मामलों की त्वरित न्याय के लिये सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय परिसर बलिया से सम्पर्क कर सकते है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here