गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने लिए बैरिया में दो दिवसीय हुआ प्रशिक्षण - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, May 21, 2022

गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने लिए बैरिया में दो दिवसीय हुआ प्रशिक्षण

 



बलिया। नेहरू युवा केंद्र द्वारा नमामि गंगे परियोजना में युवा सहभागिता के तहत शनिवार को दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण विकास खंड बैरिया गंगा ग्राम में जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा के मार्गदर्शन में शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिन गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाने में गंगा दूतों का क्या योगदान हो सकता है एवं युवाओं को नमामि गंगे अभियान में कैसे जोड़ा जाए इस विषय पर प्रशिक्षकों द्वारा विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । जिला प्रशिक्षक हिमांशु, विवेक शर्मा व नंदिनी ने संयुक्त रूप से उपस्थित युवाओं को नेहरू युवा केंद्र संगठन एवं नमामि गंगे परियोजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। साथ ही गंगा कि्वज क्लाप गंगा में सहभाग कराया गया और सभी को इसकी जानकारी दी गई।जिला परियोजना अधिकारी सलभ उपाध्याय ने कहा कि मां0 गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए जन जन को जागरुक करना आवश्यक है। गंगा  दूत नमामि गंगे अभियान को सफल बनाने के लिए गंगा ग्रामो में विभिन्न गतिविधियों को आयोजित कर लोगो को जागरुक कर रहे हैं एवं युवाओं को शामिल कर रहे है। गंगा की धारा स्वच्छ और निर्मल रहे इसके लिए हम सभी को गंगा की धारा के बाधक को रोकना होगा। गंगा को प्लास्टिक मुक्त बनाना होगा। इस अवसर पर, ग्राम प्रधान, युवा मंडल के सदस्य, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक खुशबू तिवारी, जयकांत गुप्ता विनोद चौरसिया आदि लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here