उपेन्द्र तिवारी
बलिया--उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया की मंशा है कि सरकारी जमीन जल्द से जल्द खाली कराए जाए लेकिन दबंग व्यक्ति सरकारी जमीन कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे हैं आपको बता दें कि एक ऐसा ही मामला जनपद बलिया के मनियर थाने में पहुंचा है ग्राम सभा घाटमपुर में सरकारी गड्ढे में दबंग व्यक्ति द्वारा रात में मट्टी गिराने का कार्य किया जा रहा है ग्रामीणों ने इस पर रोक लगाते हुए थाने पहुंचे हैं ग्रामीणों का आरोप है कि यह गड्ढा बरसों पुराना है एवं सरकारी है गांव के सारे घरो के नाले का पानी इसी गड्ढे में जाता है लेकिन यह व्यक्ति हमेशा गड्ढे को भरते जा रहे हैं रात को ही इन्होंने ट्राली से मट्टी गिराना चालू कर दिया हम लोग इसकी जानकारी डायल 112 को दी डायल 112 मौके पर पहुंचकर इसको रुकवाया एवं मट्टी से भरी टैक्टर टाली थाने लाई है अगर इस गड्ढे को भर दिया जाता है तो गांव के नाले का पानी कहां गिरेगा इस संबंध में जब इस ग्राम सभा के प्रधान प्रतनिधि से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह गड्ढा वर्षों पुराना है और इसमे गांव के नाले का पानी गिरता है अगर यह गड्ढा भर जाएगा तो पानी कहां गिरेगा अधिकारियों को इस पर ध्यान देना चाहिए।
No comments:
Post a Comment