रेवती । सहतवार थाना क्षेत्र अन्तर्गत रेवती-बलिया मुख्य मार्ग पर आसमान ठोठा गांव के पास शनिवार की सुबह एक कार के पलट जाने से एक व्यक्ति
गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल को सीएचसी रेवती पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार बलिया-रेवती मुख्य मार्ग पर एक कार सड़क के गड्ढे को बचाने में असंतुलित हो गयी तथा सड़क के दक्षिणी किनारे स्थित झाड़ी नुमा गड्ढे में जा गिरी। किसी प्रकार उसमें सवार लोगों को निकाला गया। घटना में मझौंवा निवासी राहुल सिंह (32 वर्ष) पुत्र बैजनाथ सिंह घायल हो गये।घायल को आनन फानन में स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। दूसरी तरफ रेवती-बलिया मुख्य मार्ग पर ही सुधा डेयरी की पिकअप तथा एक वैगनआर कार के बीच हुई टक्कर हो गयी। यह संयोग ही रहा कि पिकअप तथा कार की टक्कर में दोनों वाहनों में सवार कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ।
No comments:
Post a Comment