राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल के सुरक्षा में बड़ी चूक, जिला प्रशासन बड़ी लापरवाही आई सामने - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, May 17, 2022

राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल के सुरक्षा में बड़ी चूक, जिला प्रशासन बड़ी लापरवाही आई सामने







बलिया - बलिया में जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है  । जहाँ बलिया के बघौली गांव मर बहुभोज कार्यक्रम में राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल अपने मित्र पवन कुमार तिवारी के यहाँ जा रहे थे।मन्त्री का बकायदे आने का प्रोटोकॉल भी जारी हो गया था अचानक भरौली तिराहे पर उनके गाड़ी का काफ़िला जैसे ही टर्न लिया अचानक एक ट्रैक्टर उसी काफ़िले में घुस गई जैसे राज्य मंत्री अजीत सिंह पाल की गाड़ी आगे बढ़ी तभी उनके पीछे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के भाई गाड़ी में आकर ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी । उसके बाद ट्रैक्टर घसीट दिया बहुत बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बच्चे।और मंत्री अजीत पाल सिंह की गाड़ी वहां से निकल गई मंत्री दयाशंकर सिंह के भाई मौके पर रुक गऐ जैसे ही जिला प्रशासन को सूचना दिया वहां के कुछ व्यक्ति लाठी डंडा लेकर दूसरे गाड़ी को छाती ग्रस्त कर शीशा पर डंडा मारे । और गाड़ी का इंडिकेटर को तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही अफरा तफरी का माहौल बन गया। जिला प्रशासन जैसे पहुंची गाड़ी को कब्जे में लिया नाबालिक बच्चा जो ड्राइविंग कर रहा था उसे भी कब्जे में थाने ले गई हैं।आखिर इतनी बड़ी चूक जिला प्रशासन से कैसी हो गई जबकि माननीय मंत्री जी का आने का प्रोटोकाल पहले से आ चुका था बहुत बड़ी दुर्घटना टल गया यह किसकी लापरवाही मानी जाऐ जब सुशासन का मंत्री सुरक्षित नहीं है आम जनता का क्या होगा इसकी जवाब देही किसको देनी पड़ेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here