अभिषेक मिश्रा
बाँसडीह - बाँसडीह कस्बे में समाज वादी पार्टी द्वारा करुण कांत मौर्या का स्तनातक निर्वाचन का उमीदवार बनाये जाने शनिवार के दिन सजतीय बन्धुओ ने शीर्ष नेतृत्व का धन्यबाद ज्ञापित करते हुवे एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।वही लोगों ने करुण कांत मौर्या को जीत की अग्रिम बधाई भी दिया।इस मौके रामाशंकर वर्मा ने कहा कि सपा ने जिस तरह से करुण कांत मौर्या को स्तनातक निर्वाचन का उमीदवार बनाया है उसे मौर्य समाज के लोगों के साथ साथ और लोगों में भी काफी खुशी का माहौल है।इस मौके पर हरिशंकर बर्मा,रामाशंकर वर्मा,संजय वर्मा,अनिल वर्मा,रविन्द्र यादव आदि लोग मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment