अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने समाजवादी पार्टी पर बोला हमला - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, February 3, 2023

अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने समाजवादी पार्टी पर बोला हमला



बलिया - सिकंदरपुर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री दानिश आजाद अंसारी का लोगो ने जोरदार स्वागत किया।वही समाजवादी पार्टी के सिकंदपुर विधायक जियायउद्दीन रिजवी दानिश आजाद अंसारी को बबुआ कहने के सवाल पर कहा कि बड़े दुःख से कहना पड़ता हैं कि जब जब युवा आगे बढ़ता हैं।तो समाजवादी पार्टी के नेताओ को और सिकंदपुर के विधायक रिजवी साहब को बड़ी तकलीफ़ होती हैं।भारत पूरे विश्व का युवा देश हैं और हमारे युवाओ के हाथ मे वो क्षमता हैं अपने समाज को नेतृत्व करते हुए समाज को उत्थान करते हुए समाज को तरक्की पर ले जायें।एक साधारण परिवार से एक नौजवान आगे बढ़ रहा हैं तो इस बात से समाजवादी पार्टी के नेताओं को चिंतित होने की जरूरत नही हैं।आज अपने समाज को शिक्षित कर कर और सशक्त कर आगे ले जाने के।लिये पूरी तरह से दृढ़ संकल्प हैं।सज्वादी पार्टी को यह बात बहुत बुरी लगती हैं  की समाज कैसे आगे बढ़ रहा है समाजवादी पार्टी को यह बात बहुत अखरती हैं की कैसे नौजवान आगे बढ़ रहे हैं समाजवादी पार्टी को इस बात से तकलीफ पहुचती हैं की कैसे उत्तर प्रदेश और सिकंदरपुर का अल्पसंख्यक समाज विकास की तरफ आगे बढ़ रहा हैं तमाम ऐसे समाजवादी पार्टी के नेता लोगों को और खास तौर पर रिजवी साहब को मैं बताना चाहूंगा कि उनको चिंता करने की जरूरत नही हैं।आज नौजवान शिक्षित हैं सशक्त हैं और सक्षम हैं और उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ ने आपके जिले के बेटे दानिश आजाद अंसारी को समाज की सेवा के लिए और अल्पसंख्यक समाज के उत्थान के लिए और नौजवानों को सशक्त करने के लिए जो मौका दिया हैं मैं पूरी ईमानदारी से मैं उस समाज की सेवा करूँगा। इससे उनकी सोच जाहिर होती हैं कि समाजवादी पार्टी के नेता केवल थानों की दलाली पर डिपेंड रहते हैं।अगर उनको समाज की चिंता होती तो दानिश आजाद अंसारी से सवाल पूछते कि नौजवानों की शिक्षा के लिए उन्होंने क्या किया हैं नौजवानों के रोजगार के लिए क्या किया।सिकंदरपुर में जो गुलाब की खेती थी उसके विकास के लिए दानिश आजाद अंसारी ने क्या किया।क्योकि वो सवाल नही पूछेंगे क्योकि की जानते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here