बैरिया बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीगंज बाजार में गुरुवार के दिन एक ट्रक ने 11 वर्षीय छात्र को रौंद दिया, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी। यह हादसा उस समय हुआ, जब छात्र कोचिंग में क्लास करने जा रहा था। हादसे के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
दुबहड़ थाना क्षेत्र के रामपुर टिटही गांव निवासी हरिश्चन्द्र वर्मा का पुत्र शिवम वर्मा बैरिया थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी नाना देवेन्द्र वर्मा के घर रहकर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए कोचिंग में पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार की सुबह शिवम साइकिल से कोचिंग जा रहा था, तभी ट्रक ने उसे कुचल दिया।जिससे शिवम की मौके पर ही मौत हो गयी।घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों ने दबोच लिया।घटना स्थल पर भारी भीड़ हो गयी, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। मौके पर पहुंचे सीओ व कोतवाल के समझाने बुझाने पर लोग शांत हुए। मृतक बालक की मां पूजा देवी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ट्रक चालक को चालान न्यायालय भेज दिया।
No comments:
Post a Comment