बलिया- अशोक कुमार केशरी पुत्र स्व० बनारसीलाल केशरी कस्बा चितबड़ागांव निवासी हैं। दीवानी का मामला भाई दिलीप केशरी से है जो न्यायालय सिविल जज (सी०डि०) बलिया के न्यायालय में विचाराधीन है। जिसमें स्थगन आदेश प्रभावी है। बावजूद इसके दिलीप केशरी द्वारा स्थगन की अवहेलना कर मकान में तोड़फोड़ व नवनिर्माण का काम किया करते है। मना करने पर मारपीट पर आमादा हो जाते है जिसमें उनकी पत्नी बच्चे बच्चियों भी सहभागी बन जाते है। दिनांक 17.05.2022 को शाम करीब 05:00 बजे प्रतिष्ठान वेरायटी स्टोर पी०सी०ओ० तिराहा कोशिक कटरा चितबडागांव पर अचानक दिलीप केशरी व उनके बेटे विनीत केशरी व विनय केशरी के द्वारा प्रदर्शन हेतु दुकान के सामने टांगे गये कपड़ो को फेकने लगे। मना करने पर मारपीट करने लगे। इसी बीच पूर्व से ही इलाका पुलिस को अपने टीम को लेकर आए। जिसमे उप निरीक्षक ओमप्रकाश पाण्डेय, का० पुनीत चौरसिया व मनीष गोंड को दुकान से उठाकर थाने ले गये। इस संबंध में एडिशनल एसपी को तहरीर दी।जिसमे जांच कर गुनाहगारों को सजा दी जाए। इसके लिए गुहार लगाई
No comments:
Post a Comment