बलिया- फेफना थाना अंतर्गत कपूरी गांव में दबंग ने महिला को जमकर पीटा प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन के विवाद को लेकर दबंगों ने अपने घर पर अकेली महिला को आधा दर्जन लोगों ने जमकर पिटाई की । गांव वाले लोग महिला की पिटाई का तमाशा देखते रहे । फिर भी लोग कुछ नहीं कर पाए पिटाई के दौरान पीड़ित महिला का बाल भी कुछ लोग नोच भी रहे थे।पीड़ित महिला ने फेफना थाना अध्यक्ष से गुहार लगाई की कुछ लोग हमको जान से मारने की धमकी दिए हैं। लेकिन थाना अध्यक्ष साहब ने पीड़ित महिला को महिला को डांट डपट कर भगा दिए ।महिला को न्याय नही मिलने पर आज पुलिस अधीक्षक बलिया से अपनी जान की गुहार लगाई हैं। पुलिस अधीक्षक ने पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद एसएचओ फेफना को तत्काल मुकदमा दर्ज कर आवश्यक करवाई करने के लिए निर्देश जारी किया है अकेले महिला को मारने वालों में शेषनाथ , मंजीत, रंजीत, दीपू इन लोगों ने मिलकर जमकर पीटा पीड़ित महिला बेबी देवी पत्नी संतोष पासवान ग्राम कपूरी पोस्ट फेफना थाना फेफना जनपद बलिया की निवासिनी है।
No comments:
Post a Comment