हनुमत मन्दिर परिसर में राम दरबार,राधा-कृष्ण एवं गणेश जी की मूर्तिया होगी स्थापित - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, May 21, 2022

हनुमत मन्दिर परिसर में राम दरबार,राधा-कृष्ण एवं गणेश जी की मूर्तिया होगी स्थापित

 




धनेश पाण्डेय

गड़वार - गड़वार थाना के न्याय पंचायत जनऊपुर में शनिवार को हनुमत सेवा ट्रस्ट के परिसर में संस्था के संरक्षक मानिक चन्द गुप्ता की देख-रेख में कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए मानिक चन्द ने बताया कि आस्था का केन्द्र हनुमत मन्दिर का सुन्दरीकरण,चहारदीवारी एवं मन्दिर के दक्षिण दिशा में सीता-राम,लक्ष्मण,दूर्गा जी,गणेश जी एवं राधा-कृष्ण की मुर्ति की स्थापना की जाने वाली है।वहीं उत्तर दिशा में स्थित हनुमान जी के मन्दिर का रंग रोगन कराने के साथ ही परिसर एवं जलाशय का सुन्दरीकरण कराने पर भी व्यापक चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि हनुमान जी के मन्दिर के दक्षिण दिशा में बन रहे नव निर्मित मन्दिर में मुर्ति स्थापना के बाद यज्ञ का आयोजन किया जाएगा साथ ही मन्दिर परिसर में रैन बसेरा के निर्माण के साथ ही स्थायी रूप से पुजारी की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए पूरे गांव से सहयोग के साथ ही क्षेत्र के लोगों की सहभागिता जरूरी है। बैठक में सभी ने अपने-अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर राकेश पाण्डेय,श्री निवास पाण्डेय,कुबेर नाथ पाण्डेय, प्रधान जितेन्द्र कुमार, मारकण्डेय पाण्डेय,मुलायम,श्री मन पाण्डेय,संतोष राम,चन्दन पाण्डेय सहित क्षेत्र के गणमान्य मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इं०तारकेश्वर पाण्डेय एवं संचालन उमेश चन्द्र पाण्डेय ने किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here