पीएससी की मौजूदगी 12 वर्षो से कब्जे को हटाया - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, May 31, 2022

पीएससी की मौजूदगी 12 वर्षो से कब्जे को हटाया



प्रतिवेन्द्र तिवारी

रेवती। रेवती थाना क्षेत्र के विशुनपुरा ग्राम सभा के कुंआ पीपर में मंगलवार के दिन न्यायालय के आदेश पर भारी पीएसी एवं भारी पुलिस बल द्वारा 12 वर्षों से अवैध कब्जा हटवाया गया। अवैध कब्जादारों की पुलिस के सामने एक नहीं चली। मिली जानकारी के अनुसार रेवती थाना क्षेत्र के विशुनपुरा ग्राम सभा अन्तर्गत कुआं पीपर गांव निवासी जनार्दन सिंह की जमीन कुंआ पीपर में ही स्थित है।उक्त जमीन पर 12 वर्ष पहले उसी गांव के कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया था।अवैध कब्जादारों द्वारा जमीन खाली नहीं किये जाने की दशा में जनार्दन सिंह ने 2010 में न्यायालय में वाद दाखिल किया। 2015 में न्यायलय ने जनार्दन सिंह के पक्ष में फैसला देते हुए अवैध कब्जा को हटाकर जमीन खाली करने का आदेश दिया। इस बीच विभिन्न कारणों से अवैध कब्जा नहीं हट सका था। मंगलवार के दिन न्यायालय के आदेश के क्रम में अदालत अमीन के साथ प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह के नेतृत्व में पीएसी एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचा।जहां अवैध कब्जा किये तीन अवैध कब्जादारों का कब्जा बुल्डोजर की सहायता से ढहा दिया गया।इस बीच अवैध कब्जादार देवेन्द्र राजभर,बलिराम राजभर तथा सुभाष राजभर के परिजन‌ पुलिस बल के सामने बीते 30 वर्षों से जमीन पर रहने की दुहाई देते रहे लेकिन अवैध कब्जादारों के पास जमीन का कोई प्रपत्र नहीं होने के कारण पुलिस के सामने उनकी एक न चली।कुछ ही देर में उनका सामान सड़क के किनारे देखने को मिल रहा था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here